सऊदी अरब में ब्रिटिश राजदूत के बाद अब 1600 चीनी कर्मचारियों ने अपनाया इस्लाम
September 15, 2016
हाल ही में सऊदी अरब से ब्रिटिश राजनायिक और उनकी पत्नी के इस्लाम अपनाने की खबर आई थी कि अब 1600 चीनी कर्मचारियों के इस्लाम कबूल करने की खबर आई है.
मक्का के 6.7 अरब के मेट्रो रेलवे स्टेशन के प्रोजेक्ट निर्माण कार्य में शामिल इस्लाम कबूल करने वाले ये 1600 चीनी कर्मचारी वर्किंग वीजा लेकर मक्का में काम कर रहे थे. यह प्रोजेक्ट 3 साल पहले ही शुरू किया गया था.
इस्लाम कबुलने वाले सभी कर्मचारियों को ईद के पाक मौके पर एक स्वागत समारोह में तोहफे भी दिए गए हैं. गौरतलबी रहें कि ब्रितानी राजदूत साइमन पॉल कोलिस और उनकी पत्नी हुदा मुजारकेश के इस्लाम अपनाने के साथ इस वर्ष हज भी अदा किया हैं.
राजदूत साइमन कोलिस
सऊदी अरब की राजकुमारी बाशमाह ने राजदूत कोलिस को इस्लाम अपनाने पर बधाई दी और ट्वीट किया कि, “राजदूत और उनकी पत्नी को विशेष शुभकामनाएं.” इसके जवाब में उन्होंने राजकुमारी बाशमाह का शुक्रिया अदा किया.
No comments:
Post a Comment