Tuesday, 30 August 2016

Maurice bucaille ने इस्लाम कुबूल किया

स्‍वयं मुसलमान हुआ था या नहीं शंका है, लेकिन लाखों इसाईयों के मुसलमान होने की वजह बना इसमें कोई शक नहीं
http://umarkairanvi.blogspot.in/2016/08/firon-maurice-bucaille-research-hindi_7.html
इस लेख में जानेंगे फिरऔन की लाश पर रिसर्च करने वाले डाक्‍टर ने सच्‍चाई को समझ कर बाकी जिंदगी कुरआन की सच्‍चाई से दूसरों को अवगत कराने में बिता दी।

मोरिस बुकाय (बोकाइले, Maurice Bucaille)  (जन्म 1920) फ्रेंच चिकित्सक थे, पेरिस के अस्पताल में सर्जिकल में विशेज्ञ के रूप में काम करते रहे। प्रतिष्ठा का सबसे बडा कारण पुस्तक "बाइबल कुरआन और विज्ञान" है जिसमें आपने यह साबित किया है कि कुरआन की कोई बात वैज्ञानिक दृष्टिकोण के खिलाफ नहीं है, जबकि बाइबल की कई बातें आधुनिक वैज्ञानिक तथ्यों से गलत साबित होती हैं । यह फ्रेंच किताब बहुत लोकप्रिय हुई और कई उर्दू, इंग्लिश सहित कई भाषाओं में अनुवाद किया गया। इस्लामी दुनिया में किताब बहुत लोकप्रिय हुई और इस रिसर्च को  "ब्यूकलीज़म" नाम दिया गया।

Article Link
फिरओन की लाश और डाक्‍टर मोरिस बोकाय की रिसर्च 
http://umarkairanvi.blogspot.in/2016/08/firon-maurice-bucaille-research-hindi_7.html

No comments:

Post a Comment